
कलेक्टर नेहा मारव्या का औचक निरीक्षण
जनपथ टुडे डिंडोरी 27 सितंबर।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शुक्रवार को विकासखंड मेहंदवानी के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, मध्यान्ह भोजन, पेयजल, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की।
शासकीय सीनियर बालक छात्रावास राई
कलेक्टर ने सर्वप्रथम छात्रावास का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से भोजन, आवास, स्वच्छता और सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। भोजन की गुणवत्ता, समय पर वितरण, बिस्तर और पढ़ाई के माहौल की जांच की।
प्राथमिक शाला ददरा टोला
यहां विद्यार्थियों की उपस्थिति, पढ़ाई-लिखाई की स्थिति, मिड-डे-मील की गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच की गई। शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षण सामग्री का भी अवलोकन किया।
माध्यमिक शाला पायली
कलेक्टर ने शिक्षण व्यवस्था, पुस्तकालय, प्रयोगशाला और खेलकूद की सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच की।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहंदवानी
यहां शैक्षणिक गुणवत्ता, खेलकूद, हॉस्टल और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। बालिका छात्रावास में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न होने पर सफाई एजेंसी बदलने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त को छात्रावास की सामग्री का भौतिक सत्यापन करने को कहा।
एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पडरिया
कक्षाओं और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की। बच्चों से किताब पढ़वाकर व प्रश्न पूछकर शैक्षणिक स्तर परखने का प्रयास किया। प्रभारी को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी केंद्र, पडरिया
यहां बच्चों के पोषण आहार, स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण व्यवस्था की जानकारी ली। साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा।
उपस्वास्थ्य केंद्र, सारसडोली
स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं के स्टॉक, गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के टीकाकरण और कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा की गई।
निरीक्षण में शामिल अधिकारी
अपर कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत जे.पी. यादव, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार जाटव, डीपीसी रावेंद्र मिश्रा, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, सीईओ जनपद पंचायत मेहंदवानी प्रमोद कुमार ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।