
अभिमन्यु-3 अभियान” के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम
जनपथ टुडे डिंडोरी 27 सितम्बर।
महिला एवं बाल सुरक्षा, लैंगिक समानता, नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “अभिमन्यु-3 अभियान” अंतर्गत बस स्टैंड शाहपुरा में विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुरा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लेकर निम्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की:
- महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों के प्रति जागरूकता
- लैंगिक समानता और समान अवसर की दिशा में प्रेरणा
- नशा मुक्ति एवं साइबर अपराध से सुरक्षा
- बच्चों को जिम्मेदार एवं सम्मानजनक व्यवहार हेतु प्रोत्साहित करना
“मैं हूं अभिमन्यु” की शपथ
इस अवसर पर नागरिकों ने “अभिमन्यु सेल्फी कट-आउट” के साथ फोटो लेकर अभियान को समर्थन दिया तथा “मैं हूं अभिमन्यु” की भावना से समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली।
अन्य स्थानों पर भी आयोजन
चौकी विक्रमपुर बाजार : “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम से नागरिक जागरूक किए गए।
थाना मेहंदवानी : अभियान के तहत विविध गतिविधियां एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित हुए।
PM श्री शासकीय स्कूल, गाड़ासरई : विद्यार्थियों को महिला सम्मान, सुरक्षा, संवेदनशीलता एवं साइबर सुरक्षा विषयों पर संवाद किया गया।
निरंतर प्रयास
“अभिमन्यु-3 अभियान” के माध्यम से पुलिस विभाग समाज में महिलाओं और बच्चों के प्रति सुरक्षा, समानता एवं सम्मान की भावना को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है।