सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ वैश्य महा सम्मेलन के तत्वाधान में विशाल गरबा महोत्सव

Listen to this article

  जनपथ टुडे डिंडोरी 28 सितंबर।

नवरात्र पर्व के खास अवसर पर डिंडोरी नगर में वैश्य महासभा के द्वारा विशेष गरबा महोत्सव का आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी में किया गया । गरबा महोत्सव में बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने सहभागिता की।

इनके मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ गरबा महोत्सव

श्रीमति वाहिनी सिंह , पुलिस अधीक्षक, श्रीमती सारिका नायक नगर पंचायत उपाध्यक्ष, अशोक अवधिया अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी , चमरू सिंह नेताम जिला अध्यक्ष भाजपा , श्री रूद्रेश परस्ते अध्यक्ष जिला पंचायत डिंडोरी , श्री नरेंद्र राजपूत व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा , अवध राज बिलैया पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डिंडोरी मौजूद रहे ।

प्रदेश स्तर के अधिकारियों ने की शिरकत

कार्यक्रम में पदम खेमकर प्रदेश महामंत्री वैश्य महासम्मेलन एवं प्रदेश सचिव केट एवं मुकेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन शहडोल की उपस्थिति विशेष रही ।

डिंडोरी जिले के वैश्य महासभा पदाधिकारियों में कमलेश अवधिया जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन डिंडोरी । अखिलेश सोनी जिला प्रभारी। अनिल अवधिया जिला मीडिया प्रभारी । कान्हा प्रश्नानी एवं रोहित कांसकार तथा महिला पदाधिकारियों मे सपना जैन संभागीय महामंत्री महिला इकाई संतोषी सोनी जिला अध्यक्ष ,संध्या जैन जिला प्रभारी ,नीलू जैन जिला महामंत्री ,श्वेता जैन ,ज्योति चौकसे गरबा प्रभारी , दीपक जैन सत्येंद्र जैन मुकेश जैन लालू एवं वैश्य सम्मेलन के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये रहे विजेता

1, प्रथम पुरस्कार सीनियर। प्रथम, मंजरी बिलैया। द्वितीय,ज्योति नामदेव, तृतीय ,चांदनी जैन ने पुरस्कार हासिल किया।ऑल ओवर परफॉर्मेंस विजेता पुरस्कार जाह्नवी मार्को को मिला।

उक्त कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तिथि विजेताओं को नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर गिरीश प्रश्नानी ने नगद उपहार भेंट दिया व सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी वैश्य महासम्मेलन डिंडोरी के द्वारा प्रदान की गई।

प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000