शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की शुरुआत

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 30 सितंबर

शहपुरा। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय शहपुरा में सेवा पखवाड़ा कैलेंडर के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की गई है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्वीटी यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान में छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से सेवा, कर्तव्य और दायित्व निर्वहन की शपथ भी ग्रहण की, जिससे समाज में जागरूकता, जिम्मेदारी और सेवा भावना को और अधिक प्रबल बनाने का संदेश प्रसारित हुआ।

सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में स्वच्छता अभियान, नगर एवं परिसर में जन-जागरूकता रैली, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण संबंधी व्याख्यान, ऊर्जा संरक्षण विषयक संवाद, सामाजिक कुरीतियों पर जागरूकता कार्यक्रम तथा सिकल सेल एनीमिया स्कैनिंग जैसी उपयोगी गतिविधियाँ शामिल की गईं। इन सभी आयोजनों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों और जनहित के कार्यों से जोड़ना तथा उनमें कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना रहा। स्वच्छता विषय पर आयोजित डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता में भूमि रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जन-जागरूकता रैली ने नगरवासियों को भी स्वच्छता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग और प्रेरित किया।

अभियान की सफलता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. एल. एन. साहू, सहयोगी डॉ. प्रदीप तिवारी, डॉ. परमेश साकेत तथा खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र नागले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. नेहा चौहान, डॉ. वीना शिवहरे, राम ठाकुर, भागवत सिंह धुर्वे, पी. एस. वरकड़े, डॉ. राजू रैदास, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. सी. एल. रैदास, डॉ. शिवपाल पटेल, डॉ. संगीता श्याम, डॉ. शाहीन बेगम, डॉ. टी. पी. साहू, डॉ. जागृति परिहार एवं डॉ. श्रृद्धा आमों सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहे और कार्यक्रमों को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

महाविद्यालय में संचालित यह विशेष अभियान आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक निरंतर जारी रहेगा। शासन की इस पहल ने न केवल विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए प्रेरित किया है, बल्कि पूरे महाविद्यालय परिवार और नगर समुदाय में सेवा, कर्तव्य एवं जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ बनाने का सकारात्मक संदेश भी दिया है।

(प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000