
मनोकामना वाली काली माता के पंडाल में आयोजित हुआ विशाल देवी जागरण वाणी सिस्टर ने मनमोहक गीतों से बांधा समां एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मन मोहा
जनपथ टुडे डिंडोरी 30 सितम्बर।
डिंडोरी नगर में इस समय माता दुर्गा भवानी के जयकारों की गूंज चहुंओर सुनाई दे रही है। नगर के अनेकों स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना बड़े ही श्रद्धा और भाव के साथ देवी के भक्तों ने की है। परंपरागत सनातन संस्कृति का निर्वाहन करते हुए प्रतिदिन माता के दरबार में भजन पूजन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर चल रहा है।
विशाल देवी जागरण कार्यक्रम
मुख्य बस स्टैंड में स्थापित मनोकामना वाली माता काली के पंडाल में विशाल देवी जागरण का आयोजन मां रेवा दुर्गोत्सव समिति के द्वारा 29 सितंबर को आयोजित किया गया इस देवी जागरण की खासियत यह रही की इस पूरे कार्यक्रम में वाणी सिस्टर के नाम से सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि गुप्ता और नम्रता गुप्ता ने अपने पूरे म्यूजिकल टीम के साथ बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा अर्चना और माता महाकाली की आरती के साथ हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री शहपुरा के लाडले विधायक ओमप्रकाश धुर्वे अपनी धर्मपत्नी जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष तेज तर्रार भाजपा नेत्री ज्योति प्रकाश धुर्वे के साथ मौजूद रहे।
प्रथम पूज्य गणेश जी का आवाहन और वीणा वादिनि माता सरस्वती की पूजा से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
समिति के पदाधिकारी गणों ने विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के साथ जबलपुर से आए देवी जागरण के कलाकारों का सम्मान चुनरी ओढ़ा कर किया। संस्कारधानी के प्रसिद्ध गायक मोहित यादव ने श्री गणेश वंदना माता सरस्वती के आवाहन और महाकाली के सुंदर भजनों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
वाणी सिस्टर ने बांधा समां
संस्कारधानी जबलपुर की सुप्रसिद्ध गायिका वाणी सिस्टर के नाम से प्रसिद्ध सुरभि गुप्ता और नम्रता गुप्ता ने देवी गीतों की शानदार प्रस्तुति समा बांध दिया। उनके द्वारा गए जाने वाले गीतों में कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर भक्ति भाव में डूबते हुए झूम-झूम कर नृत्य करते रहे। यूं तो सुरभि गुप्ता और नम्रता गुप्ता कम उम्र की युवतियां हैं किंतु उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति किसी बड़े सिंगर से कम नहीं है, जिस ढंग से धारा प्रवाह देवी गीतों और अन्य धार्मिक भजनों की प्रस्तुति उनके द्वारा दी गई उसे देखकर और सुनकर मौजूद श्रोताओं ने लगभग एक ही जगह अपने आप को स्थिर कर लिया । हर गीत पर तालियां और झूमते हुए लोग उनकी खूबसूरत प्रस्तुतियों का बखान कर रहे थे।
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने की कलाकारों की सराहना और संचालकों को दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमप्रकाश धुर्वे ने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं समिति के पदाधिकारी गणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों ने सनातन संस्कृति और धार्मिक आस्था को जीवित रखने के लिए जो प्रयास किया है वह बहुत ही सराहनीय है। ओमप्रकाश धुर्वे ने सभी पदाधिकारी और समिति के समस्त छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम इतना सुमधुर और मनमोहन था की विधायक ओमप्रकाश धुर्वे लगभग 2 घंटे कार्यक्रम का आनंद लेते रहे । यूं तो नगर में हर वर्ष कहीं ना कहीं माता के दरबार में इस तरह के बड़े कार्यक्रम होते रहते हैं किंतु वाणी सिस्टर ने जो देवी जागरण की प्रस्तुति दी उसे पूरे शहर के लोगों ने सराहा।