
लाकडाउन का उल्लंघन किये जाने पर कोरोना मरीज़ के ऊपर हुआ मामला दर्ज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जून 2020, जिले मे COVID19 वायरस एवं महामारी के फैलाव को रोकने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय समय पर निर्देशित किया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 14.06.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्री एमएल सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में थाना कोतवाली डिंडोरी में विगत दिनों दिल्ली से आए युवक जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, निवासी डिंडोरी द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 443/2020 धारा 272,188 भा.द.वि. एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।