
श्रीमती अंजू पवन भदोरिया बनी डिंडोरी कलेक्टर
जनपथ टुडे डिंडोरी 30 सितम्बर।
जिले में पदस्थ तेज तर्रार कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या IAS (2011) का स्थानांतरण संचालक, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू , जनजाति भोपाल के पद पर किया गया है।
नए आदेश के अनुसार 2014 बैच की IAS श्रीमति अंजू पवन भदौरिया को CEO जिला पंचायत रायसेन से स्थानांतरित कर कलेक्टर डिंडौरी के पद पर नवीन पदस्थापना की गई है ।
IAS श्रीमती नेहा मारव्या के तबादले को लेकर काफी समय से अटकलों का दौर जारी था।
विगत माह से चल रहे एक चर्चित मामले में अंततोगत्वा सारे कयास सही साबित हुए और राज्य सरकार ने अपने विधायक के पक्ष में निर्णय लेकर सारे मामले का पटापेक्ष कर दिया। गौरतलब हैं कि शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे मौजूदा कलेक्टर नेहा माराव्या की कार्य प्रणाली और जनसमस्याओं की सुनवाई निराकरण को लेकर लगातार विरोध दर्ज करा रहे थे।