
नवम्बर में आयोजित छः माही परीक्षा
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 13 अक्टूबर- जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक (छः माही) परीक्षाएं 3 नवम्बर से प्रारंभ होंगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के तत्वावधान में उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी सुमन परस्ते ने सभी विद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे बोर्ड द्वारा साझा की गई लिंक पर कक्षावार एवं विषयवार विद्यार्थियों की जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करें। इसके लिए विद्यालयों को लॉगिन और पासवर्ड के रूप में अपने विद्यालय का डाइस कोड ही उपयोग करना होगा।
बोर्ड परीक्षा प्रभारी ने बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में जानकारी दर्ज नहीं की जाती है, तो ऐसी स्थिति में प्रश्नपत्रों की संख्या में कमी या उपलब्धता में समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस स्थिति के लिए संबंधित संस्था प्रमुख पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जानकारी की प्रविष्टि में लापरवाही पाए जाने पर समुचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अतः समस्त विद्यालय प्रमुखों को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता और गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं।