
ग्रामीणों की समस्या सुनने पैदल जुगदई पहुंचे sdm राम बाबू देवांगन

Pmgsy और एसडीओ RES को एस्टीमेट बनाने के निर्देश
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 01 नवम्बर 2025- sdm राम बाबू देवांगन की मिलनसारिता के ग्रामीण भी कायल हैं वैसे तो अधिकारियों से मिलने और अपनी समस्याएं बताने के ग्रामीणों में झिझक रहती हैं किंतु sdm राम बाबू का सरल स्वभाव भोले भाले लोगों को अपनी बात कहने का ना सिर्फ साहस प्रदान करता है बल्कि एक उम्मीद भी पैदा करता है कि इनके पास जाने से समाधान भी होगा।

बहरहाल हम बात कर रहे हैं ग्राम आम जनता ग्राम पंचायत जुगदई के झापा टोला चिखला टोला की जहां पुलिया टूट जाने और कच्ची सड़क के कारण ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने sdm राम बाबू देवांगन से गांव का निरीक्षण करने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर पुलिया की समस्या को देखने के लिए 3 km कच्ची रोड से होकर झापा टोला से चिखला टोला पहुंच कर मौके पर निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित पुलिया टूट पाया साथ ही यह भी देखा कि ग्राम तक पहुंच मार्ग जर्जर हालत में है sdm राम बाबू देवांगन ने pmgsy और एसडीओ RES को तत्काल एस्टिमेट बनाने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आप लोगों की समाधान जल्द ही किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों सहित सरपंच पंच ग्रामवासी महिलाए उपस्थित रहे।




