बसपा के बूथ एजेंटो को दिया जाएगा एक दिन का प्रशिक्षण : मो असगर सिद्दीकी 

Listen to this article

बसपा के बूथ एजेंटो को दिया जाएगा एक दिन का प्रशिक्षण : मो असगर सिद्दीकी 

संपादक प्रकाश मिश्रा 

जनपथ टुडे डिंडोरी 03 नवम्बर 2025-  बसपा के प्रदेश कार्यालय भोपाल में बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों की एक दिन बैठक की गई जिसमें भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता गहन पुनरीक्षण अर्थात एस आई आर sir के महत्व को समझाते हुए उन्हें चुनाव आयोग की गाइडलाइन को पूरी तत्परता से पूरी करने का निर्देश भी दिया गया। उक्त बैठक में डिंडोरी जिले से ज़िला अध्यक्ष मो असगर सिद्दीकी ने भी भाग लिया। बैठक में तय किया गया है कि डिंडोरी के दोनों विधानसभा में बसपा बीएल ए नियुक्ति कर सभी की एक दिन प्रशिक्षण अलग-अलग विधानसभा में आयोजित होगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार शहपुरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 में दिनांक 4 नवम्बर को एवं डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 में 5 नवम्बर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जिला प्रशासन के बीएलओ के साथ मिलकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं नाम काटने एवं पता सुधार हेतु साथ में काम करेंगे । पहली बार नाम जोड़ने हेतु फार्म नं 6 भरे जाएंगे जिनका नाम हटवाना है फार्म 7 भरे जाएंगे जिनको अपने मतदाता पहचान पत्र वोटर आईडी में किसी प्रकार का सुधार करवाना है तो फार्म नं 8 भरे जाएं । पार्टी के सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को इन दस्तावेजों की जानकारी हो और वह मतदाताओं का सही मार्गदर्शन प्रदान करें और उन्हें यह बात भी अवगत कराएं कि कोई भी मतदाता वाले बूथ लेवल एजेंट अथवा किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधि मतदाता सूची संबंधित आपत्ति दर्ज करा सकता है इन आपत्तियो को निराकरण के पश्चात ही अंतिम मतदाता सूची फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी यदि कोई मतदाता अंतिम मतदाता सूची से असंतुष्ट है तो वह अपने जिले के जिलाधिकारी कलेक्टर के समक्ष प्रथम अपील दाखिल कर सकता है और यदि जिला अधिकारी कलेक्टर के निर्णय से भी असंतुष्ट है तो वह अपने राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग के इलेक्शन ऑफिसर के समक्ष द्वितीय अपील कर सकता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000