
खड़ी बस में लगी आग दुर्घटना या साजिश ,धू धू कर जलकर खाक हुई बस
खड़ी बस में लगी आग दुर्घटना या साजिश ,धू धू कर जलकर खाक हुई बस
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 05 नवम्बर 2025 – जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 2 सुबखार में देर रात खाली खड़ी बस में आग लग गई। नतीजा यह हुआ कि बस धू धू करके जलकर खाक हो गई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड सहित पुलिस को सूचना मिली और स्थिति को कंट्रोल में लिया गया । फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यासीनी ट्रेवल्स की बस सुबखार के वार्ड क्रमांक 2 में मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी हुई थी बुधवार की दरमियानी रात लगभग 2:00 बजे के आसपास बस में अचानक आग और धुआं के गुब्बारे उठने लगे । जब आसपास के लोगों ने देखा तब घटना की जानकारी बस संचालक को लगी। बस संचालक और स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर कंट्रोल पाया। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गईं है।




