श्री महादेव मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर दलालों की नजर कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग

Listen to this article

ट्रस्ट का नवीनीकरण कर भव्य मंदिर का निर्माण एवं भूमि को संरक्षित किये जाने की मांग

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 19 नवम्बर 2025-डिंडोरी जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बा और शहरों के धार्मिक स्थलों में बड़े स्तर पर भूमियों के लेनदेन और बंदर बाट करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला डिंडोरी में मुख्य मार्ग से लगी श्री महादेव मंदिर ट्रस्ट की है जिस पर भू माफियाओं की नजर लगी हुई है। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भूमि के भी बंदरबांट की योजना दलालों के द्वारा बनाई जा रही है।

डिंडोरी नगर के प्रतिष्ठित परिवारों ने इस भूमि का दान श्री महादेव मंदिर के निर्माण हेतु किया था किंतु कालांतर में उनके ना रहने के बाद इसकी देखरेख और संचालन की व्यवस्था शिथिल हो गई आज यह भूमि लगभग वीरान है और इस पर भूमाफियाओं की नजर है जिसे बचाने के लिए नगर के समाजसेवियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।

प्राप्त राजस्व रिकॉर्डों के अनुसार डिण्डौरी नगर के वार्ड नं.06 मुख्य मार्ग से लगी हुई बेशकीमती भूमि, खसरा नंबर 130/2/1 रकया 0.0008 है. एवं 130/2/2 रकया 2403 स्थित है । नगर के मध्य में मेन रोड से लगी यह भूमि श्री महादेव मंदिर ट्रस्ट के नाम राजस्व रिकॉर्डों में दर्ज है। अभिलेखों के अनुसार इस ट्रस्ट की भूमि और संपत्ति का प्रबंधक पदेन कलेक्टर जिला डिंडोरी नामित हैं। उक्त भूमि जिसमें पीपल का पेड़ लगा हुआ है और भगवान महादेव जी की मूर्ति स्थापित है जो मंदिर विहीन है ।और भूमि भी खाली पड़ी हुयी है जिसमें मूर्ति के आस-पास प्रदूषण भी व्याप्त है उक्त भूमि का लगभग 1 एकड का रकवा है जिसका अंशभाग व्यपवर्तित्त है।

नवीन ट्रस्ट के गठन और मंदिर निर्माण कराए जाने की मांग

नगर के समाजसेवियों और दानदाताओं के बारिशों ने उक्त ट्रस्ट की भूमि को भूमाफियाओं से बचाने के लिए एक नवीन ट्रस्ट के गठन की मांग की है ।कलेक्टर के नाम दिए गए आवेदन में कहा गया है कि श्री महादेव जी की मूर्ति हेतु भव्य मंदिर एवं धर्मशाला का निर्माण कराने एवं परिसर को विकसित करने हेतु गणमान्य नागरिकों को समाहित करते हुए ट्रस्ट का गठन कराया जाना आवश्यक हो गया है ।ट्रस्ट की देखरेख में परिसर को विकसित कराया जाकर हरा-भरा एवं भमनोहक बनाया जाने की आवश्यकता है जिससे नगर की सुंदरता बढ़ेगी साथ ही नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक लाभ भी होगा।

पदेन कलेक्टर हैं ट्रस्ट के प्रबंधक

श्री महादेव जी की मूर्ति के नाम पर स्थित भूमि पर वर्तमान में प्रबंधक के रूप में पदेन कलेक्टर जिला डिंडोरी नामित हैं किन्तु विगत लंबे समय से भूमि एवं मंदिर विकास के लिये कोई प्रयास एवं पहल नहीं हो पाई है जिससे रथल वीरान सा है और स्थल भूमाफियों के नजर में है।

मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने दिया भूमि को संरक्षित करने का आश्वासन

बुधवार को नगर के समाजसेवियों के द्वारा डिंडोरी कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया से मुलाकात करते हुए उक्त मामले में आवेदन दिया और वर्तमान में ट्रस्ट की मौजूदा स्थित से अवगत कराया। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्रीमती भदोरिया ने एक-दो दिनों में भूमि का निरीक्षण कर उसे संरक्षित करने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000