
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद में संदीप मिश्रा बने प्रदेश महासचिव , अनिल साहू, निषाद निषाद सोढ़ी को जिले में मिली नई जिम्मेदारी

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद में संदीप मिश्रा बने प्रदेश महासचिव , अनिल साहू, निषाद निषाद सोढ़ी को जिले में मिली नई जिम्मेदारी
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 21 दिसम्बर 2025 – अनूपपुर जिले के कोतमा में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का प्रांतीय सम्मेलन भव्यता पूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
अनूपपुर जिले के कोतमा में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का प्रांतीय सम्मेलन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल, विधायक फुन्देलाल परिषद के संयोजक नलिनकांत बाजपेई विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सम्मेलन के दौरान संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से नई कार्यकारिणी का गठन भी हुआ जिसमें प्रदेश एवं जिला स्तर पर हुई नई नियुक्तियों की घोषणा मंच से की गई।
संदीप मिश्रा को महा सचिव की जिम्मेदारी
प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए डिंडोरी जिले के वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
अनिल साहू बने जिला महासचिव, निषाद सोढ़ी ब्लॉक अध्यक्ष
डिंडोरी जिले की कार्यकारिणी में जिले के पत्रकार अनिल साहू को जिला महासचिव एवं निषाद सोंढी को करंजिया ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।नव मनोनीत पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार हितों की रक्षा एवं संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया।
सम्मेलन में प्रदेशभर से आए पत्रकारों ने संगठनात्मक एकता और पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।


