
विधिक शिविरों से न्यायिक सक्रियता बढ़ी- गिरजेश सनोडिया (CJM)
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडोरी22 दिसम्बर 2025- विगत दिवस सीजेएम गिरजेश सनोडिया की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित रहे ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को त्वरित और सस्ता न्याय उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में सीजेएम गिरजेश सनोडिया ने कहा इस तरह के अनुकरणीय प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आम लोगों में जानकारी बढ़ रही हैं लोगों को अपने कानूनी और संवैधानिक अधिकारों की समझ एवं उपयोगिता में बढ़ोतरी हुई है साथ दैनिक जीवन में कई प्रकार की समस्या का समाधान मिल रहा हैं न्याय सस्ता और सुलभ हुआ है।
लोक कल्याणकारी अदालतों के आयोजनों के कारण जहां प्रशासनिक भ्रष्टाचार में भी कमी आ रही हैं वहीं विधि का उल्लघंन करके बचने की संभावना नहीं रहती हैं। सीजेएम गिरजेश सनोडिया ने कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐसे शिविरों में भाग लेना चाहिए ताकि न्यायिक व्यवस्था सुदृढ़ रहे व लोगों को उनके कानूनी और संवैधानिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सके।
ज्ञात हो कि इस विधिक शिविर में मजिस्ट्रेट उत्कर्ष सोनी, सहित कई जनप्रतिनिधियों ने प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी भाग लिया था जिसमें बड़ी संख्या में प्रकरणों का त्वतरित निराकरण किया गया था।


