
मूसामुडी में इंटेकवेल निर्माण का का मामला – ग्रामीणों और सप्लायर का लाखों रुपए बकाया

जल निगम ने जारी किया री टेंडर, ग्रामीण कर रहे हैं विरोध, बकाया भुगतान पूरा करने की मांग
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 29 दिसम्बर 2025 – डिंडोरी जिले के करंजिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मुसामुंडी रैयत में इंटेकवेल का निर्माण वर्ष 2024- 25 में प्रारंभ किया गया । जल निगम के द्वारा कार्य का टेंडर टी जी लिमिटेड को दिया गया था जिसकी निर्माण लागत 230 लाख रुपए बताई जाती है। ग्राउंड लेबल के कार्य के बाद वर्षा काल आने के कारण निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने इंटेकवेल के निर्माण का काम बंद कर दिया। वर्षा काल बीत जाने जाने के बाद भी निर्माण कंपनी ने मौके पर काम दोबारा शुरू नहीं किया ।
मजदूर ग्रामीण और सप्लायरों का लाखों रुपया बकाया
सूत्र बताते हैं कि टी जी लिमिटेड ने साईमको इन्फ्राटेक प्रा लि को बतौर पेटी कंट्रैक्टर निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा था। कार्य अवधि में साइमको इंफ्राटेक ने स्थानीय व्यापारियों से निर्माण कार्य के लिए मटेरियल उधार लिया जिसका कुछ भुगतान सप्लायरों को किया था इसके अलावा निर्माण साइड में काम करने वाले चौकीदार मजदूर ट्रैक्टर मालिक सहित बड़ी संख्या में लोहा , गिट्टी, रेत, सीमेंट का भुगतान शेष रह गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने आसपास के क्षेत्रीय व्यापारियों सहित ग्रामीणों का लाखों रुपए का भुगतान नहीं किया ।
जल निगम ने जारी किया री टेंडर
करंजिया विकासखंड में जल निगम के अंतर्गत निर्माणअधीन इंटेकवेल के कार्य को पूर्ण करने के लिए जल निगम ने री टेंडर जारी करते हुए नई कंपनी जी ए इंफ्रा को अधिकृत किया है नई कंपनी को काम मिलने के चलते पुराने मटेरियल सप्लायर , ट्रैक्टरों , मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
अब ग्रामीण कर रहे हैं काम का विरोध – बकाया भुगतान करने की मांग
जल निगम के द्वारा नई कंपनी को टेंडर दिए जाने के बाद इंटेकवेल के निर्माण की प्रक्रिया का ग्रामीण एवं स्थानीय मटेरियल सप्लायर विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि पहले उनकी बकाया राशि का भुगतान कराया जाए । सूत्रों की माने तो कुछ स्थानीय सप्लायरों ने पुरानी कंपनी के मैनेजर ,सुपरवाइजर के नाम कानूनी नोटिस भेज कर बकाया भुगतान करने की बात कही है।


