
सब्जी मंडी को अन्यत्र स्थापित करने की मांग, सफाई व्यवस्था चरमराई—स्वास्थ्य संकट गहराया
मोहम्मद साहिब (उपसंपादक)
जनपथ टुडे डिंडोरी 19 जनवरी— जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 4 स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में पिछले वर्ष स्थापित की गई सब्जी मंडी अब स्थानीय निवासियों एवं आमजन के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यह प्रशासनिक निर्णय सुविधा के बजाय परेशानी का कारण बन गया है।
जिस स्थान पर वर्तमान में सब्जी बाजार संचालित हो रहा है, उसके समीप जिला अस्पताल, शासकीय विद्यालय एवं धार्मिक स्थल स्थित हैं। प्रतिदिन यहां से बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, मरीज, श्रद्धालु और आम नागरिक आवागमन करते हैं। सब्जी मंडी में रोजाना उमड़ रही भारी भीड़ के कारण क्षेत्र में आए दिन जाम की स्थिति बन रही है, जिससे राहगीरों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सब्जी मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। कई दिनों से नियमित सफाई न होने के कारण चारों ओर गंदगी फैली हुई है। सड़ी-गली सब्जियों का कचरा, दुर्गंध और खुले में फैले अपशिष्ट के चलते हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। कचरा निस्तारण के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा गहराता जा रहा है।
स्थिति को और गंभीर बनाते हुए सब्जी मंडी परिसर में नियमों के विरुद्ध सब्जियों के साथ-साथ मुर्गा, मछली और मांस की दुकानें भी संचालित की जा रही हैं, जबकि यहां इस प्रकार की दुकानों की अनुमति नहीं है। इन दुकानों के संचालन के लिए प्रशासन द्वारा बाईपास क्षेत्र में उपयुक्त स्थान निर्धारित किया गया है, इसके बावजूद संबंधित दुकानदार बाईपास में दुकान न लगाकर वार्ड नंबर 4 स्थित सब्जी मंडी के पास ही अवैध रूप से दुकानें संचालित कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में अत्यधिक भीड़, गंदगी और दुर्गंध फैल रही है तथा वातावरण भी दूषित हो रहा है।
इस अव्यवस्था के कारण जिला अस्पताल जाने वाले मरीजों, विद्यालय जाने वाले छात्रों और धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गंदगी और बदबू के कारण ग्राहकों की संख्या घट रही है, जिससे उनकी आजीविका भी प्रभावित हो रही है। यह स्थिति न केवल जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बन रही है, बल्कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है।
मोहल्लेवासियों एवं नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि, इस समस्या का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान नहीं किया जाता है, तो सब्जी मंडी को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। साथ ही मंडी परिसर में तत्काल विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। नियमित कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई एवं कीटनाशक छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त मुर्गा, मछली एवं मांस की दुकानों को यहां से हटाकर बाईपास में निर्धारित स्थान पर शिफ्ट कराने के लिए प्रशासन को सख्त एवं कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और संभावित स्वास्थ्य संकट को समय रहते टाला जा सके।
अब यह देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या को कितनी प्राथमिकता देता है और जनहित में कब तक ठोस एवं प्रभावी कदम उठाता है।



