
जिले से 200 तीर्थ यात्री सोमनाथ यात्रा के लिए हुए रवाना जन प्रतिनिधि और अधिकारियों ने दिखाई बसों को हरी झंडी
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडोरी 21 जनवरी 2026 – जिले के 200 तीर्थ यात्रियों को लेकर 4 बसें शहडोल के लिए रवाना हो गई ।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत श्री द्वारका धाम और सोमनाथ यात्रा के लिए जिले के सभी विकास खंडों और नगरीय क्षेत्र के 200 यात्री सोमनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले भर से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रा के लिए महिलाओं और पुरुषों ने आवेदन किया था जिसमें यात्रा की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए 200 यात्रियों का चयन किया गया जिन्हें 21 जनवरी को चार बसों के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। तीर्थ यात्रियों की बसों को यात्रा की शुभकामनाओं के साथ डिंडोरी विधायक ओंकार सिंह मरकाम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत जिला कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया अपर कलेक्टर जेपी यादव डिप्टी कलेक्टर बैजनाथ वासनिक तहसीलदार आरपी मार्को सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी गणों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ज्ञात हो कि तीर्थ यात्रियों को बसों के माध्यम से शहडोल रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा आगे की यात्रा रेल के माध्यम से पूर्ण होगी।
यात्रा को रवाना करते समय डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, पवन शर्मा, नंद किशोर उचेहरा, कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर बैजनाथ वासनिक, अपर कलेक्टर जेपी यादव, तहसीलदार आर पी मार्को, सहित बड़ी संख्या में यात्रियों के परिजन मौजूद रहे।
आपने कहा –
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 200 यात्रियों का चयन यात्रा के लिए किया गया है चयनित यात्रियों की मेडिकल जांच सहित सभी जरूरी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए यात्रा का शुभारंभ कलेक्टर के मार्गदर्शन में किया गया है। जिले से 4 बसें यात्रियों को लेकर शहडोल रवाना की गई हैं आगे की यात्रा ट्रेन से होगी।सभी की यात्रा सकुशल पूर्ण हो ऐसी शुभकामनाएं की जाती है।
वैद्यनाथ वासनिक
डिप्टी कलेक्टर



