
राघोपुर मरवारी बांध का विरोध – ग्रामीणों ने घेरा ठेकेदार का कैंप
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 28 जनवरी 2026 – जिले में राघोपुर बहुउद्देशीय परियोजना के अंतर्गत बनने वाले बांध में एक बार फिर ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरवारी में बनने वाले इस बड़े बांध का विरोध करते हुए सैकड़ो ग्रामीण ठेकेदार के घुसिया गांव में बने कैंप में प्रवेश कर गए और ठेकेदार के कर्मचारियों केकैंप को घेर लिया।

बताया जाता है कि नर्मदा नदी पर बांध बन जाने से बीस ग्रामपंचायत के लगभग 52 गाँव प्रभावित होंगे।ग्रामीणों के विरोध के बाद भी बांध निर्माण की प्रक्रिया शुरु किये जाने से ग्रामीण नाराज हैं । प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रशासन के द्वारा भूअर्जन का काम अभी जारी है ।

ग्रामीणों के द्वारा कैंप को घेरे जाने की सूचना के बाद शहपुरा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई है कैम्प के अंदर भारी पुलिस बल मौजूद होने की जानकारी मिल रही है। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कवायद जारी है।
