
पार्षद का घर घेरा, लोगो ने खाद्यान्न की मांग की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31मार्च 2020, आज वार्ड क्रमांक 7, की पार्षद श्रद्धा सोनी का घर वार्ड के लोगो ने आकर घेर लिया, भीड़ का कहना था कि हमारे घर खाने को नहीं है हमें गल्ला दो, पार्षद ने लोगो को समझा बुझाकर वापस भेजा।
गौरतलब है कि इन दिनों लोग फालतू है और बिना मतलब का हल्ला बोल रहे है। जबकि नगर की शासकीय दुकानों में अनाज बट रहा है फिर भी लोग रोज पार्षदों का घर घर रहे है।