
जिले में 10 हजार लोग आज क्वारेंटाइन से मुक्त
16958 लोगो को क्वारेंटाइन किया गया था जिले में
99 क्वारेंटाइन व 23 आइसोलेट है स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में
19 में 12 की रिपोर्ट निगेटिव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 12, 2020, कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने देश भर में लागू किए गए लॉक डॉउन के बाद अन्य जिलों से, प्रदेश और विदेश से जो लोग जिले में आए उन्हें शासन के निर्देशों के अनुसार क्वारेंटाइन किया जाना था। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे कुल 17080 लोग थे जिन्हें कवारेंटाइन किया गया था जिसमें से आज दस हजार लोग इससे मुक्त हो गए है।
ये बड़ी राहत की खबर है, जिले में बाहर से आ रहे उन लोगो को लेकर बड़ी चिंता थी , जो मजदूर बाहर काम करने गए थे और लॉक डॉउन के बाद जिले के अलग अलग गावो में इनकी वापसी हुई है। इनकी बड़ी संख्या जो लॉक डॉउन के बाद जिले में वापस आईं उनकी जांच कर उन्हें अपनी घरो में क्वारेंटाइन किया गया था निर्धारित अवधि होने पर इन्हें क्वारेंटाइन से मुक्त कर दिया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 99 लोग स्वास्थ विभाग की निगरानी में क्वारेंटाइन है। वहीं 23 लोगो को जिला चिकित्सालय में अलग से बनाए गए दो विशेष वार्डो में आइसोलेशन पर रखा गया है।
अब तक जिले से कोरोना टेस्ट हेतु भेजे गए 19 सेंपल में से 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, बाकी की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। आज 3 और सैंपल ले कर जांच हेतु भेजे जाने की जानकारी जिला चिकित्सालय द्वारा दी गई है।