
उपार्जन केंद्र डिंडोरी में 139 किवंटल गेहूं खरीदी हुई
जनपथ टुडे, अप्रैल 22,2020, प्रदेश में चल रही गेहूं खरीदी अन्तर्गत डिंडोरी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. द्वारा निगवानी स्थित केंद्र पर आज दिनाक तक कुल 139.5 किवंटल गेहूं खरीदी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 18 पंजीकृत किसानों से गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। इस केंद्र में भैंस लगान, निगवानी,धूर्रा, घानाघाट, धनुआ सागर के किसानों ने अपनी उपज बेची।