
ओलावृष्टि से प्रभावितो किसानों को मुवावजा वितरण में पटवारी पर मनमानी का आरोप
खाली पड़ी भूमि का भी मुवावजा दिए जाने के आरोप
जनपद टुडे,मई 1,2020, डिंडोरी मेहंदवानी विकासखंड की ग्राम पंचायत खरगवारा, पटवारी हल्का क्रमांक 111, रा. नि. मं. राई, तहसील शाहपुरा के कृषकों के अनुसार फरवरी माह में हुई ओलावृष्टि की क्षति पूर्ति हेतु शासन के निर्देशानुसार फसलों का सर्वे कर मुआवजा राशि का निर्धारण पटवारी द्वारा किया जाना था।
ग्राम वासियों ने पटवारी के द्वारा किए गए सर्वे कार्य और गणना पत्रक में मनमानी का आरोप लगाते हुए बताया है कि पटवारी द्वारा रिश्वत देकर कुछ लोगों को उपकृत किया गया है और शासन से अधिक राशि का मुआवजा दिलवाया गया है, वहीं जिन कृषकों की फसलों को नुकसान हुआ है उनकी गणना गलत तरीके से की गई है जिससे कृषकों की वास्तविक छति पूर्ति भी नहीं हो पाई है।
किसानों ने लिखित आवेदन जिला कलेक्टर को देखकर गुलवा सिया पत्नी पहल, रतन/ हरी लाल लोहार, सांवलिया /रत्नू, बल्ली दास/ लालाराम आदि की खाली पड़ी भूमि पर पटवारी द्वारा मिलीभगत कर गणना पत्रक तैयार कर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलवाया गया है। इनका आरोप है कि मिलीभगत कर पटवारी द्वारा कुछ लोगों को उनकी जमीन की कीमत के बराबर का मुआवजा गड़बड़ी कर दिलवाया गया है जैसे लाल सिंह/रौना की करीब 0.1 हेक्टेयर भूमि पर मुआवजा राशि पटवारी द्वारा ₹29000 निर्धारित करवाई गई है। इसी तरह और भी पड़ती भूमि का मुआवजा पटवारी द्वारा निर्धारित किया गया है जो कि ग्राम के कृषकों के साथ अन्याय है और इस तरह का कार्य कर पटवारी द्वारा न सिर्फ शासन को चूना लगाया गया है बल्कि वित्तीय अपराध किया गया है जो कि दंडनीय है।
ग्रामवासियों ने इस पूरे प्रकरण की जांच करवा कर पटवारी के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई कर कर खरगवराए की जमीनों, फसलों की जांच पुनः करवाकर मुआवजे का गणना पत्रक तैयार करवाया जाए और उचित मुआवजे की राशि कृषकों को दिलवाई जावे इस संदर्भ में एक लिखित आवेदन जिला कलेक्टर डिंडोरी को विगत दिनों दिया है