
पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 मई 2020, आज जिला चिकित्सालय डिंडोरी में जिले के पत्रकारों का कोरोंना टेस्ट किया गया। गौरतलब है कि संभागायुक्त द्वारा विगत दिनों इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे, कोरोना संक्रमण के दौरान चुकी मीडिया से जुड़े लोग लगातार सक्रिय रहे और अस्पताल आदि जगहों पर भी कवरेज करते रहे जिसके चलते कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए मीडिया कर्मियों का कोरोना टेस्ट आवश्यक था।
प्रतिदिन जिले से सीमित कोरोना टेस्ट ही भेजे जाने के निर्देश है इस कारण आज कुछ ही पत्रकारों के कोरोना टेस्ट हेतु सेंपल लिए गए।
आज पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, पंकज शुक्ला, काशी अग्रवाल, पंकज साहू, भीम शंकर साहू, रघुनंदन चक्रवर्ती, नाजनीन पठान,अनिल पटेल आदि का टेस्ट किया गया।