
मप्र.- छतीसगढ़ सीमा पर वन विभाग का अमला है तैनात
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 मई 2020, वन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ और प्रदेश की सीमा पर नाका लगा कर पूरी तरह सील किया गया है। ठाड़पथरा के करीब तिराहे पर, पंडरिया से शहडोल मार्ग, जहां छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाले मार्ग पर वन विभाग ने नाका लगाया है वहीं करंजिया की ओर जाने वाले मार्ग को भी नाका लगा कर बंद कर दिया गया है।
तैनात वन अमले ने जानकारी में बताया कि इस मार्ग से आने वालों की संख्या बहुत है जिनकी नाके पर एंट्री की जाती है और जानकारी ले कर ही लोगो को आगे जाने दिया जा रहा है। नाके पर वन विभाग का अमला 24 घंटे तैनात रहता है जिससे प्रदेश की ये महत्वपूर्ण सीमा पर सुरक्षा बनी हुई है।