
गांजा तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार
जनपथ टुडे डिंडोरी 10 जुलाई।
डिंडोरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5.167 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,00,000 है। इस मामले में दो आरोपियों, राजेश पिता बोधन साहू और अंगद पिता शिवराम मरावी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, दोनों आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
- कार्रवाई
यह कार्रवाई डिंडोरी पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के निर्देशन में की गई। थाना शहपुरा प्रभारी अनुराग जामदार और चौकी बिछिया प्रभारी राजेश धर दुबे समेत कई पुलिसकर्मियों ने इस कार्यवाही में विशेष योगदान दिया। डिंडोरी पुलिस द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध यह एक और सशक्त कदम है, जो क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।