
मोटरसाइकिल से गिरने से सवार व्यक्ति को गंभीर चोट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जून 2020, (रिपोर्टर गणेश शर्मा) गाड़ासरई मूसामुंडी निवासी हरि सिंह श्याम पिता छिद्दू सिंह श्याम उम्र 36 वर्ष कल शाम दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया।
सूत्रों के बताए मुताबिक शाम लगभग 7 बजे के आस पास कनकधारा के पास अपनी वाईक से आते हुए गिर जाने से गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई लाया गया,चोट ज्यादा होने के कारण उसे जबलपुर रिफर किया है। हरि सिंह परसवाह से मूसा मुंडी आते बक्त संतुलन खोने के कारण कनक धारा के पास बाइक से गिर गया जिसमें हरि सिंह का दायां हाथ और सिर में काफी चोट आई है।
सूचना मिलने पर नजदीकी पुलिस थाना गाड़ासरई से ए एस आई रावत एवं अपने स्टॉप के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी पर दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया।