“इग्नू” ऑनलाइन एडमिशन के लिए लिंक ओपन

Listen to this article

इग्नू के मास्टर्स, बैचलर, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब 20 फरवरी तक

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 मई 2023, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत देश के एकमात्र राष्ट्रीय मुक्त (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के जनवरी -2023 सत्र के सभी मास्टर्स, बैचलर डिग्री के साथ सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश का लिंक www.ignouadmission.samarth.edu.in <इग्नूएडमिशन(डॉट) समर्थ(डॉट)एडू(डॉट)इन> 20 फरवरी’23 तक खुला है.

इग्नू ने इस बीच बहुत से नए विषय क्षेत्रों में उपाधियाँ और डिप्लोमा पाठ्यक्रम आरम्भ किये हैं. जिनमें एग्री-बिजनेस, सस्टेनेबिलिटी साइंस, डेवलपमेंट स्टडीज़, एन्टरप्रिन्योरशिप, एनवायरमेंट एंड आक्युपेशनल हेल्थ, कारपोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी, रिन्युवेबल एनर्जी, ज्योतिष और वास्तुशास्त्र जैसे क्षेत्रों में पीजी डिग्री और डिप्लोमा प्रमुख हैं वहीं इग्नू ने बीए – वोकेशनल ट्रेनिंग (एमएसएमई) तथा बीए-वीटी (टूरिज्म मैनेजमेंट) भी आरम्भ किया है. इग्नू अपने एमबीए के नियमित पाठ्यक्रम के साथ 4 विशेषज्ञता क्षेत्रों में भी एमबीए डिग्री दे रहा है.

इग्नू प्रवेश की पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन है और किसी भी व्यक्ति के लिए इग्नू के 290 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना अब बहुत आसान है. उल्लेखनीय है कि इग्नू के पाठ्यक्रम किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है और ये पाठ्यक्रम न सिर्फ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर के आगे बढ़ने वाले छात्रों के लिए उपयोगी हैं बल्कि किसी भी सरकारी, गैर-सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर रहे लोगों के लिए भी अपनी योग्यता बढाने के लिए बहुत उपयोगी हैं. इग्नू अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए आनर्स डिग्री को छोड़ कर सामान्य स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम निशुल्क करने का अवसर भी दे रहा है.

इग्नू जिसके देश भर में क्षेत्रीय केंद्र और अध्ययन केंद्र हैं और जिसकी उपाधियाँ यू.जी.सी. और अन्य नियामक संस्थानों से पूरी तरह मान्यता प्राप्त हैं. इग्नू में मुक्त और दूरस्थ प्रणाली से सभी प्रमुख विषयों में उपाधि एवं स्नातकोत्तर उपाधि पाठ्यक्रम तो हैं ही साथ ही अनेक उपयोगी क्षेत्रों में डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि के लिए भी अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन आवेदन का विकल्प है. महिला सशक्तिकरण, बाल्यावस्था देखभाल, स्वास्थ्य और पोषण, पर्यटन अध्ययन, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, अनुवाद अध्ययन, साइबर सिक्युरिटी, ऑर्गनिक खेती, ग्रामीण विकास, शहरी विकास और नियोजन आदि क्षेत्रों में डिप्लोमा और प्रमाण – पत्र पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं.

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर (0761-2600411) से अथवा अपने निकटवर्ती अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000