एसटी एससी ओबीसी की मांगों को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

जनपद टुडे, डिंडोरी, 3 अक्टूबर 2020, आदिवासी समाज के बीच में निरंतर सक्रियता से काम कर रहे जयस संगठन ने अपने सहयोगी संगठन अखिल भारतीय एस टी एस सी ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित कुमार के नेतृत्व में आज जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की भारत सरकार और प्रदेश सरकार की तरफ से वंचित वर्गों के लिए उनके उत्थान के लिए उनके कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चल रही है और अनेकों संवैधानिक प्रावधान होने के बावजूद वंचित वर्ग के जीवन स्तर में, उनकी गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं आ रहा है इससे उनका समुचित विकास नहीं हो पा रहा है और वे आज भी मुख्यधारा से दूर है विभिन्न मांगों को लेकर जयस के ज्ञापन में बातें उठाई हैं और उनके क्रियान्वयन के लिए महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया है। प्रमुख मांगों में ओबीसी की जातिगत जनगणना कराई जाए सरकारी उपक्रमों को बंद करें, किसान विरोधी अध्यादेश को वापस करने बीपी शर्मा कमेटी की अनुशंसा को खारिज करने और शिक्षा तथा स्वास्थ्य का निजीकरण बंद करें के संबंध में बातें कहीं है और ओबीसी के लिए लोकसभा और विधानसभा में जनसंख्या के अनुपात में सीटें सुरक्षित सुनिश्चित करने की मांग की है और आरक्षण को संविधान की नवी सूची में शामिल करना तथा हाथरस की पीड़िता के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है ज्ञापन रैली में राष्ट्रीय महासचिव ललित कुमार के साथ वैभव कृष्ण परस्ते इंद्रपाल सिंह श्यामा धुर्वे कृष्णपाल दिग्विजय मरावी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000