
जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधीक्षक हुए पदमुक्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी,24 जून 2020, कल शाम जिले के दो वरिष्ठ अधिकारी जिले से पदमुक्त हुए। सी ईओ जिला पंचायत एम एल वर्मा और पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी कल जिले से रिलीव हो गए।
गौरतलब है कि जिला पंचायत सीईओ एम एल वर्मा की इसी माह के आखिर में सेवानिवृत होने वाले है उनके स्थान पर सी ई ओ जिला पंचायत पद अरुण कुमार विश्वकर्मा होगे डिंडोरी जिला पंचायत के सीईओ।