
प्रशासनिक अधिकारियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 फरवरी 2021, जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आज “कोरोना वैक्सीन” लगवाने जिला चिकित्सालय पहुंचे। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना का टीका लगवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडोरी महेश मंडलोई, एसडीएम शाहपुरा श्रीमती मंजू अरुण विश्वकर्मा, एडीएम निमिषा भगवती पांडे सहित जिला कलेक्ट्रेट का ऑफिशियल स्टॉप भी कोरोना वैक्सीन लगवाने जिला चिकित्सालय पहुंचा, जहां सीएचएमओ डॉक्टर आरके मेहता भी इस दौरान उपस्थित रहे।
डीपीएम विक्रम सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, राजस्व विभाग, जिला पंचायत एवं नगर परिषद के अधिकारियों – कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जावेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी जिला कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसएलआर आदि अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है। जिले के सभी कोरिना सेंटर्स पर राजस्व एवं पंचायत अमले को आज कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।