
शहपुरा में बगावत के स्वर हो रहे है मजबूत, पार्षदों ने दिए स्तीफे
जनपथ टुडे, शहपुरा 19 जुलाई 2020, विगत दिनों शहपुरा में कांग्रेस से नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता के निष्कासन के बाद क्षेत्र में कांग्रेस से कुछ और लोग बगावत पर आ गए है। जिला संगठन भले ही इसे गंभीरता से न ले पर जो हो रहा है उससे पार्टी के भीतर की कलह जरूर सामने आ रही है।
इसी क्रम में आज शहपुरा नगर परिषद के तीन पार्षदों के स्तीफे दिए जाने की खबर है, वार्ड – 6 के पार्षद राजेश चौधरी, वार्ड – 12 से अवध ठाकुर, और अशोक बनवासी के द्वारा स्तीफा दिए जाने की खबर है।
जिले में कांग्रेस संगठन वैसे भी कई लेयर में कार्यरत है और अब ये सच्चाई आम लोगों के सामने आ रही है। यहां कांग्रेस में चल रही खींचतान को लेकर किसी स्तर पर कोई गंभीर निर्णय या फिर पूरी जवाबदारी से संगठन की प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है।