
हरियाली पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में ली बैठक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 जुलाई 2020, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय सिंह सर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक कुमार लाल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिंडौरी रवि प्रकाश कोल सर के मार्गदर्शन में आज हरियाली पर्व में क़ानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये थाना कोतवाली में बैठक ली गयी जिसमे डिंडौरी तहसीलदार बी एस ठाकुर , नगर परिषद् CMO शशांक आर्मो थाना प्रभारी कोतवाली डिंडौरी सी के सिरामे , थाना प्रभारी यातायात राहुल तिवारी , बजरंग मंदिर मंडल अध्यक्ष हरिहर पाराशर, माँ नर्मदा मंदिर के पूजारी एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे | जिन्हें कोरोना संक्रमण के चलते अपने अपने घरो में ही रहकर पर्व मनाने कि सलाह दी गयी |