
शहपुरा थाने में शांति समिति की बैठक, पुलिस अधीक्षक ने कोबिड के निर्देशों के पालन की अपील की
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 19 जुलाई 2020, शहपुरा में कोविड 19 का आज एक नया केस पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने थाना परिसर शहपुरा में आहूत बैठक में कोबिड -19 की रोकथाम के लिए नगरवासियों को जागरूक करने का अपील की तथा डिसटेन्स का पालन करते हुए बैठक सम्पन्न हुई, वर्तमान में डिंडोरी में पॉजिटिव केस की संख्या (01) है। बैठक में हरियाली त्यौहार को घर में ही मानने और कोरोना से बचाव रखने को लेकर चर्चा हुई लोगो ने अपने सुझाव दिए, कानून व्यवस्था को लेकर नवागत थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी लोगो को आश्वस्त किया।