दीवारी रेत खदान में दो गुटों के बीच विवाद मामला पहुंचा थाने

Listen to this article

 

शिकायत में खितगांव और दिवारी के लोगो द्वारा अवैध रेत परिवहन किए जाने, भंडारण की वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनने का है आरोप।

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी 19 जुलाई 2020, कल दिवारी में रेत निकाले जाने संबंधी शिकायत की गई थी जिसके बाद ठेकेदार के अधिकृत प्रतिनिधि ने ठेकेदार द्वारा खनन नहीं करवाए जाने की बात कही थी। आज दिवारी -2 में स्थानीय ग्रामीणों और भानपुर निवासी निसार के बीच विवाद बढ़ जाने के बाद निसार द्वारा मामले की शिकायत समनापुर थाने में की गई है। जिसमें खितगांव और दिवारी के लोगो द्वारा खदान पर मारपीट करने और मोबाइल छुड़ाने की बात कहीं है। थाने में दी गई शिकायत पर नासिर खान ने शिव परते के साथ अन्य ट्रैक्टर वालो के द्वारा विवाद किए जाने का उल्लेख किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने उक्त शिकायत को विवेचना में लिए जाने की बात कही है। दिवारी रेत खदान पर विवादों का सिलसिला लगातार अरसे से चला आ रहा है। पहले जनप्रतिनिधियों कुछ मीडिया कर्मियों का विवाद चर्चाओं में रहा और अब ग्रामीणों द्वारा गांव में अन्य लोगों को आने जाने पर विवाद किया जा रहा है और विवाद की स्थितियां रोज निर्मित हो रही है किन्तु इन सब घटनाओं में अब तक प्रशासन चुपचाप खड़ा अग्रिम कार्यवाही करता ही नजर आया है । खनिज विभाग अमले कि कमी होने का बहाना कर जिले कि खनिज संपदा को भगवान भरोसे छोड़ चुका नजर आता है।

सु्प्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की रोक के बाद भी खुलकर उत्खनन जारी होने को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई जा रही है किन्तु खनिज विभाग इन बातों को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत दिखाई दे रहा है। रेत खदानों से होने वाले उत्खनन को रोकने कोई प्रयास जिले में नहीं हो रहे है और प्रदेश शासन के निर्देशों के बाद भी बरसात में प्रतिबंध के बाद भी रेत का उत्खनन होना जारी है। सूत्रों की माने तो रेत खदाने चालू है और बड़ी मात्रा में रेत जमा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image