
कांग्रेस का एक और विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा में
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जुलाई 2020, कांग्रेस का एक और विकेट गिरा खंडवा जिले से विधानसभा 175 मांधाता से निर्वाचित विधायक श्री नारायण पटेल जी ने दिया स्तीफा अब होंगे 27 सीटों पर उपचुनाव। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा को अपना विधायक पद से स्तीफा दे दिया है।
दो और विधायक जाने की तैयारी में
प्रदेश कांग्रेस की हालत दिनों-दिन ख़राब हो रही हैं उसे बचाने के सारे प्रयास विफल हो रहें हैं , कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी और उनके साथी हर संभव कोशिश करने के बाद भी कांग्रेस को बद् से बदतर होने से बचा नहीं पा रहे हैं ताजा चोट खंडवा जिले की मंधाता सीट से विधायक श्री नारायण पटेल ने भी इस्तीफा देकर पहुंचाई है इस तरह कुल मिलाकर अब 27 सीटों पर उपचुनाव होंगे, गौरतलब है कि अभी पिछले सोमवार को ही कमलनाथ जी ने विधायकों की एक आवश्यक बैठक बुलाकर पार्टी निष्ठा और वफादारी की कसमें खिलाई थी लेकिन सब बेअसर रही है और अगर सूत्रों की मानें तो दो और विधायक भी कभी भी पार्टी छोड़ कर जा सकतें है, और इन घटनाओं से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में दोबारा कांग्रेस का सरकार बनाने का सपना अब सपना ही रह जायेगा।