बस्ती विकास योजना के कार्यों की समिति द्वारा होगी जांच

Listen to this article

जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया जायेगा

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में उठा मामला

जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने समिति से जांच करवाए जाने का दिया आश्वासन

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जुलाई 2020, कल जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति धुर्वे ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की गड़बड़ियों, मनमानी और संबंधित निर्माण एजेंसियों के द्वारा की जा रही अनदेखी और लापरवाही पर प्रभावशाली तरीके से अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि बस्ती विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्याें को पूर्ण नहीं किया गया हैऔर अपूर्ण कार्याें की राशि जारी कर दी गई है। आरईएस विभाग द्वारा 34 तालाबों के निर्माण में जेसीबी मशीनें लगाकर कार्य करवाया गया है। लोक निर्माण विभाग के पाकरबघर्रा मार्ग निर्माण का प्रकरण तथा बिछिया और मरवाही में सडक निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने पर उन्होंने सभी प्रकरणों पर कार्यवाही की मांग की।

जिला कलेक्टर बी. कर्तिकेन ने बैठक में उक्त सभी प्रकरणों की जांच के लिए जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किए जाने और जिला स्तरीय जांच समिति से सभी प्रकरणों पर विस्तार से जांच कर रिर्पोर्ट प्रस्तुत करने के बाद कार्यवाही किए जाने की बात कही गई।

गौरतलब है कि विगत दिनों से जिला पंचायत लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण व ग्रामीणों की शिकायत सुनती रही है और उन्होंने जिले भर में जो रहे घटिया निर्माणों और पंचायतों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों को सार्वजनिक भी किया किन्तु अब तक उनके द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की न तो गंभीरता से जांच करवाई गई और न ही किसी कार्यवाही की जानकारी अब तक प्रकाश में आई है।

गौरतलब है कि सघन बस्ती विकास योजना के कार्यों की गुणवत्ता घटिया होने के तमाम आरोपों के बाद भी अब तक जिले के अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाए है इस योजना बड़ी रकम माफियाओं द्वारा डकारे जाने की भी चर्चा रही है जिसकी जांच भी आवश्यक है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000