जमीन पर कब्जा करने और विवाद करने वालो से सुरक्षा की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जुलाई 2020, जिला मुख्यालय के जबलपुर मुख्यमार्ग पर स्थित भूमि खसरा क्रमांक 45/4 के भू स्वामी लोचन यादव के द्वारा उनकी निजी भूमि पर अवैध कब्जा करने और उनके साथ मारपीट कर झूठे मामले दर्ज करवाए जाने तथा विवाद करने की जानकारी देते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि स्वामी लोचन यादव के अनुसार उनकी जमीन से लगी हुई भूमि श्याम लाल यादव ने 17.12. 2015 को नीरज तिवारी को कुल 0.15 हेक्टर जमीन का विक्रय किया गया, 45/5 की रोड पर 100 फीट की चौड़ाई रजिस्ट्री में दर्ज है।
इस भूमि से 45/ 5/1 रकबा 0.120, जिसकी 80 फीट चौड़ाई के भूखंड की बिक्री नीरज तिवारी के द्वारा लोकेश कुमार खैरवार को की गई, और इसके बाद शेष बची भूमि में नीरज तिवारी के भूखंड में मात्र 20 फुट चौड़ाई शेष थी। किन्तु नीरज तिवारी द्वारा एक भूखंड 1.12.2018 को कुल 303. 20 वर्ग फुट विश्वनाथ पांडे को बेची गई और रजिस्ट्री में सड़क पर चौड़ाई 40 फुट अंकित की गई है। पूर्व में उसके द्वारा 80 फुट चौड़ाई का भूखंड बेचा जा चुका था और फिर शेष 20 फुट चौड़ाई की भूमि की बजाय 40 फुट चौड़ा भूखंड क्रेता विश्वनाथ पांडे को बेच दिया गया। और विश्वनाथ पांडे ने लोचन यादव की भूमि पर कब्जा ठोक दिया फिर विवाद और मारपीट का मामला भी दर्ज करवाया गया। इस बीच दोनों के बीच कहासुनी और विवाद भी हुआ जिस के मामले भी थाने में दर्ज है। लोचन यादव ने सीमांकन कराये जाने और अवैध कब्जे को हटाने की शिकायत भी दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत है कि उन्हें झूठे मामले में फसाने और उनकी जमीन हड़पने की लोग कोशिश कर रहे है जिससे उसे खतरा है अतः उसकी प्रशासन मांग है कि उसे न्याय दिलाया जावे और सुरक्षा प्रदान की जावे।