जिला मुख्यालय में तेज बरसात से सड़कों पर भरा पानी, लोग हलकान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 जुलाई 2020, बड़े-बड़े दावे कर रही नगर परिषद, नगर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कर पा रही हैं। नगर की नालिया और कई लाख रुपए की लागत से बनाए गए सड़क किनारे के नालों ने आज हुई बरसात में जवाब दे दिया।
आज तेज बारिश से जिला मुख्यालय की अधिकतर सड़के सराबोर नजर आई तो वही हाई स्कूल ग्राउंड का नजारा देखने काबिल रहा जहां नगर परिषद के हालिया प्रयासों के बाद ग्राउंड नाले की तरह सराबोर नजर आया।
खनूजा फैशन हाउस से लेकर स्टेट बैंक तक, बस स्टैंड रुचि स्वीट्स के पास, पुरानी डिंडोरी मुख्य तिराहा लबालब रहा, साथ साथ सब्जी मंडी तक के मुख्य मार्ग का पूरा पानी सड़क मार्ग से पी डब्लू डी कॉलोनी की ओर बहता दिखा।
जबकि मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर लाखों रुपए की लागत से पक्के नालो का निर्माण वर्षों पहले किया जा चुका है, किन्तु उनसे पानी की निकासी नहीं होती और बरसात का पूरा पानी सड़कों पर बहता है पर इस दिशा में नगर परिषद कोई कार्यवाही कर रहा है न लोगों को होने वाली परेशानियों से किसी को कोई वास्ता है