न्यौसापौड़ी की महिला पॉजिटिव, शिक्षा विभाग में हड़कंप
सहायक आयुक्त, परियोजना, सहायक परियोजना एकी. आदिवासी विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों को कोरोना जांच करवाने निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 जुलाई 2020, विगत 29 जुलाई को जिले में दो महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसमे एक युवती गाड़ासरई की थी जिसको जबलपुर से आना बताया जाता है और वह आईसीएमआर लैब में कार्य करती है और अपने घर आई थी जिसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी महिला जिसका भोपाल से डिंडोरी के न्यौसापौड़ी ग्राम में आने के बाद लिए गए सेंपल की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इस महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसकी वजह बताई जाती है कि उक्त पीड़ित के प्रथम संपर्क में एक छात्रावास अधीक्षक आए थे और वे 29 जुलाई को शासकीय कार्य से जिला मुख्यालय स्थित विभाग के कार्यालय में आए थे तथा यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के भी संपर्क में आए थे, इसको लेकर न केवल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है बल्कि चर्चाओं का दौर भी गर्म है कि उक्त छात्रावास अधीक्षक किस किस से मिले थे और किन किन लोगों से करीब से संपर्क हुआ था।
इस संदर्भ में सहायक आयुक्त द्वारा 30 जुलाई को पत्र जारी कर समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय में उपस्थित होकर कोबिड – 19, कोरोना टेस्ट करवाने हेतु निर्देशित किया गया है और जांच के उपरांत विभाग को अवगत कराए जाने का भी निर्देश है।कल देर शाम उक्त निर्देश की जानकारी होने के बाद उक्त निर्देश के आधार पर अब तक कितने लोगो ने अपनी जांच करवाई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। किन्तु सतर्कता की दृष्टि से विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम का शत प्रतिशत पालन सभी के द्वारा किया जाना आवश्यक होगा।