समनापुर पंचायत की भूमि पर अवैध पक्का निर्माण हटाए जाने ग्राम पंचायत ने तहसील में की शिकायत

Listen to this article

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी – समनापुर, 11 अगस्त 2020, आज ग्राम पंचायत समनापुर के सरपंच और सचिव ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर नायब तहसीलदार को बाजार चौक कल्याणी मंदिर के पीछे कपड़ा बाजार में मदन राय द्वारा पक्का अवैध निर्माण करने की शिकायत की है। पंचायत द्वारा अस्थाई रूप से मदन राय को अनुमति दी गई थी जिस पर उनके द्वारा बेजा कब्जा कर पक्का निर्माण किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत का कहना है कि स्थानीय बेरोजगारी को व्यवसाय करने की व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायत द्वारा उक्त स्थान का कचरा कूड़ा साफ करवाकर समतलीकरण और मुरमीकरण करवाकर लोगो को दुकानें उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई थी, अतः उक्त अवैध कब्जे को तत्काल हटाने की कार्यवाही की जावे।

 

 

इनका कहना है :-
ग्राम पंचायत से आज ही शिकायत प्राप्त हुई है, पटवारी को स्थल का निरीक्षण कर जांच हेतु निर्देश दिए गए है। पटवारी से प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।

दिनेश बरकड़े,
नायब तहसीलदार, समनापुर

 

मेरे द्वारा अपनी दुकान के विस्तार की अनुमति ग्राम पंचायत से ली गई थी मै उसी के आधार पर दुकान का निर्माण कर रहा हूं।

मदन राय, समनापुर

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000