सब्ज़ी के बीच छुपी गांजे की खेप, डेढ़ करोड़ कीमत के गांजे सहित 7 आरोपी पकड़े गए

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अगस्त 2020, शहडोल- सब्ज़ी के बीच छुपी थी गांजे की खेप, डेढ़ करोड़ कीमत के गांजे सहित 7 आरोपी पकड़े गए, 2 किमी तक पीछा करने के बाद पकड़े गए तस्कर, साढ़े तीन लाख नगद के साथ दो लग्ज़री कारें बरामद,शहडोल पुलिस की बड़ी कार्यवाही में अनूपपुर और शहडोल के तस्कर पकड़े गए। अपराध क्र -588/20 थाना -बुढ़ार धारा – 8,20,29 NDPS एक्ट

 

गिरफ्तार आरोपी

कपिल सोनी पिता सुरेश सोनी ग्राम सकोला अनूपपुर, अरुण शर्मा पिता श्यामलाल शर्मा ग्राम बूटी थाना सदर रांची झारखण्ड,फरार, दीपक सिंह दीपू,ग्राम बदरा अनूपपुर, रोहित शर्मा वार्ड क्र 4 बुढ़ार शहडोल, दीपू बर्मन बुढ़ार शहडोल, लाला पटहा अनूपपुर,झींगा लाला गौरेला छत्तीसगढ़

 

जप्ती माल

गांजा 930कि ग्रा +40 कि ग्रा +30 कि ग्रा = 1000 कि
ग्रा, एक टाटा 407 वाहन
एक स्विफ्ट डिजायर, एक इन्नोवा वाहन, अन्य सामान मोबाइल 3,
सब्ज़ी लौकी कद्दू 310 कि ग्रा, कैश 3,13,000

कुल जप्ती कीमत रु 1,89,01,480.00

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000