“हाँ हम आजाद हैं” स्टार स्टेज ने आजा़दी का 74वाँ साल सुरीले अंदाज में किया सेलिब्रेट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अगस्त 2020, पिछले चार सालों से अनोखी गायन प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के जरिये खा़स पहचान बना चुके स्टार स्टेज परिवार डिंडौरी ने कोविड-19 महामारी के बीच आजा़दी का 74वाँ साल खा़स सुरीले अंदाज में सेलिब्रेट किया।
सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड आँपरेटिव प्रोटोकॉल का बालफ्ज़ पालन करते हुए जिला मुख्यालय स्थित कराओके-क्लब में पहले तो अध्यक्ष आशीष जी द्वारा सुबह तिरंगा, पूरी शान से लहराया जाकर सामूहिक सलामी दी गई और खा़स सुरीले अंदाज़ में राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके बाद दो ग़ज दूरी बनाए रखकर स्टार स्टेज के कई गायकों ने मादरे-वतन की शान में कई बाँलीवुड नग़मे गाए। अध्यक्ष आशीष जोशी ने बताया कि स्टार स्टेज पहली बार इस तरह पहली बार इंडिपेंडेंस-डे मनाया है। बतौर अध्यक्ष आशीष जोशी ने पहली बार फ्लैग होस्टिंग करने को लेकर कहा कि उनके लिए यह बेहद सम्मान की बात है, साथ ही उन्होंने स्टार स्टेज के अपने सभी साथियों के प्रति क्रतग्यता जताते हुये यह भी बताया कि महामारी का यह मुश्किल दौर यदि जल्द गुजर जाए और हालात फिर से सामान्य हों, तो इस साल भी *डिंडौरी की आवाज़* सीजन-4 जरूर आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि गत 04 सालों से स्टार स्टेज परिवार न केवल गायन प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिए, बल्कि जिले में अपनी कई सोशल सर्विसेज जैसे नर्मदा-स्वच्छता, माँस्क वितरण, सभी प्रकार की प्रतिभाओं को विशेष प्रोत्साहन देने के लिए भी चर्चित है। दौरान-आयोजन सचिव अकील अहमद सिद्दीक़, उपाध्यक्ष कमलेश अवधिया एवं श्रीराम उरैती, कोषाध्यक्ष अखिलेश सोनी दीपक पाण्डे तकाल मंसूरी सहित, सदस्य सुशांत जैन, अविनाश टांडिया, प्रतीक गुप्ता के अलावा युवा प्रतिभाएँ पारूल जैन, सोनाली नेपाली, प्रिंसी जैन की मोजूद रहे।