बजाग बांध टूटने से आसपास के इलाकों में भरा पानी
लोगो ने बांध टूटने की संभावना व्यक्त की है,
बांध की जानकारी नहीं मिल पाई है,
पूरा क्षेत्र प्रभावित है, लोगो के घरों में पानी घुस गया
घरों का सामान भी वह गया
चकरार नदी में खासा असर है
(बांध टूटने की चर्चा है किंतु कुछ लोग इसे भारी बरसात का असर और चकरार नदी में बाढ़ का असर बता रहे है बजह साफ नहीं है पर घरो और गांवों में पानी भरने की जानकारी है, बहुत नुकसान होने की भी खबर है)
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2020, लगातार हो रही बारिश से डिंडोरी मुख्यालय से महज 70 किलोमीटर दूर बजाज ब्लॉक में बारिश के चलते आज एक बांध धाराशाही हो जाने की जानकारी मिल रही है, जिसके चलते स्थितियां नाजुक हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि बाजाग में फिलहाल अधिकतर घर डूब क्षेत्र में आ गए हैं और काफी हद तक नुकसान हुआ है लोगों के कपड़े पैसे जेवर तक पानी के तेज बहाव में बह गए हैं तो वही दूर दूर तक गांव के लोग पानी के बहाव के कारण यहां वहां फंसे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि तरच से लेकर बजाग तक पूरा ही एरिया डूब क्षेत्र में है सैकड़ों घर और सैकड़ों जिंदगियां अभी संकट के साए में जूझ रहे हैं। बताना मुश्किल है कि कब तक यह पानी का कहर थमेगा और लोगों को भारी बाढ़ से राहत मिलेगी। बजाग क्षेत्र पूरी तरह से प्रभावित हुआ है तरच, बघरेली, भानपुर का भूर्री टोला व बजाग का काफी हिस्सा प्रभावित बताया जा रहा है। किस बांध के टूटने का यह असर है अभी पता नहीं लग पा रहा है किन्तु तबाही के फोटो हम प्राप्त हुए है। बजाग के लोगो से संपर्क मुश्किल हो रहा है,