
कोरोना दो और पोजेटिव मिले
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अगस्त 2020, आज फिर जिले में दो कोरोना केस चिन्हित हुए है। इसमें एक डिंडोरी ब्लॉक का और एक मेंहदवानी ब्लॉक के हर्रा टोला का बताया जा रहा है। अब तक जिले में संक्रमित पाए गए कुल व्यक्तियों की संख्या 103 जो गई है।