
जबलपुर में दर्ज हुई 2 मौतें, 111 आये पॉजिटिव
जनपथ टुडे, 21 अगस्त 2020, जबलपुर, आज जिले में 82 वर्षीय पुरुष और,65 वर्षीय महिला की मौतें कोरोना के खाते में दर्ज हुई है। आज शुक्रवार को 120 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान 111 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आज डिस्चार्ज हुये व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2168 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 111 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2978 पहुँच गई है ।
पिछले 24 घण्टे के दौरान दो व्यक्ति की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 61 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 749 हो गये हैं । आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक 1469 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वहीं 1376 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं । जबलपुर में अब तक कुल 51549 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है ।