एक दशक बाद भी नहीं पूर्ण हो सका ओवरहेड टैंक का निर्माण
(देवसिंह भारती, अमरपुर)
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 अगस्त 2020, अमरपुर, जनपद पंचायत क्षेत्रातंर्गत ग्राम पंचायत देवरी में शासन द्वारा पेयजल की व्यवस्था करते हुए नलजल योजना का शुभारम्भ किया परन्तु आदिवासी बाहुल्य दो मुहल्ला ऐसे हैं जिन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। तब प्रस्ताव अनुसार उच्च स्तरीय पानी टंकी के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। जिसे लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय विभाग द्वारा किसी ठेकेदार के माध्यम से पानी टंकी का निर्माण कार्य 10 वर्ष पूर्व प्रारम्भ किया गया। परन्तु किसी कारण बस ठेकेदार द्वारा कार्य बंद कर दिया गया। तब से ही पानी टंकी का कार्य लगभग पूर्णताः की ओर रहा। अब तक निर्माण कार्य में लगी सेंट्रिग भी नहीं खोला गया हैं। जो कि अभी भी लगा हुआ हैं जो अपने आप लगी पटिया गिर रही हैं। टंकी निर्माण न होने से दोनों मुहल्ला वासियों को पेयजल नहीं मिल पा रहा हैं जिससे ग्रामीण परेशान हैं। इस पानी टंकी निर्माण को विभाग भूल चुका है।