इवेंट एसोसिएशन ने CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

प्रदेश के 1 लाख 50 हजार व्यापारी बेहाल

 

जनपथ टुडे,डिंडोरी, 26 अगस्त 2020,कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण लाकडाउन के चलते हुए पूरे प्रदेश में हम टेंट व्यवसाईयों का सीजनेबल कारोबार पूरा का पूरा ठप्प हो गया है कि हम लोगो का कारोबार सीजनेबल है । ये पूरा का पूरा सीजन , लाकडाउन के पीरियड से प्रभावित होने की वजह से व्यापार होना असंभव है । जिले में टेंट हाउस लाइट हाउस व फोटोग्राफी के व्यवसाय से कई छोटे व्यापारी भी जुड़े हुए हैं जैसे केटरिंग , बैंड , साउंड , घोडे बग्घी वाले , डी.जे.वाले , फूल वाले ये सभी प्रदेश के लगभग 1,50,000 व्यापारी लाकडाउन के कारण व्यापार नहीं होने की वजह से ये और इनके परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गए है। इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिसके कारण मध्यप्रदेश के लगभग 30 हजार टैंट व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया जिसके कारण बैंकों की किस्तें,व्याज,गोदाम मकान दुकान व लीज पर ली गई जगह का किराया देने में असमर्थ हो गये है ।
और देश प्रदेश की सरकार से कुछ राहत चाहते है जो इस प्रकार है :

हमारे छोटे छोटे व्यापारी जिनका व्यापार गांव , कस्बों में जिनके व्यापार की लागत बहुत कम है और जिनकी आय भी मजदूरी के बराबर है उनको सरकार यदि 1 लाख रूपये का अनुदान देती हैं तो वो भुखमरी से बच जायेंगे ।

 

व्यापार सीजनेवल है और हमारा पिछला सीजन पूरा का पूरा कोरोना महामारी से प्रभावित हो कर खतम हो गया । हमे अब हमारे आने वाले सीजन की चिंता है लिहाज हमको स्वास्थ्य मंत्रालय की गाईड लाईन को लागू करते हुए शादियों की इजाजत कम से कम 300 से 500 व्यक्तियों की दी जाये ( प्रति सदस्य 50 वर्ग फिट के हिसाब से )

छोटे टैट व्यवसायियों को ( जिनका व्यवसाय साल भर में 20 लाख से कम हो) उनके लिए सरकार प्रत्येक सदस्य को 3 लाख रूपये की मदद करे । मदद किसी भी रूप में हो अगर लोन पहले से है तो उसका ब्याज माफ किया जाये या बिना ब्याज के लोन दिलाया जाये । लोन वापसी की समय अवधि 4 साल के लिए हो ।

मध्यम वर्ग के टेट व्यवसायियों ( जिनका व्यवसाय 20 लाख से ऊपर ) को कम से कम 15 लाख रूपये का बैंक टर्म लोन बिना ब्याज के 4 साल की वापसी किस्त के साथ देवे और अगर है तो व्याज माफ किया जाये ।

हमारे शासकीय और अर्द्धशासकीय बिलो का भुगतान शीघ्र कराने का कष्ट करें । महोदय हमारा संगठन व्यवसाईक संगठन होने के साथ साथ सामाजिक संगठन भी है और अभी लाकडाउन पीरियड में शासन , प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए कई शहरों में भोजन वितरण , बेरिकेटस की व्यवस्था , राशन वितरण , ठंडे जल की व्यवस्था , सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण एवं पुलिस बल के लिए चौराहों पर टेंट लगाकर छाया करने की व्यवस्था करते हुए सामाजिक होने का निर्वाहन भी किया जा रहा है

आल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी हमारे प्रधानमंत्री को पूरे भारत वर्ष के टेंट व्यवसाईयो के व्यापार को लेकर ज्ञापन के माध्यम से चिंता व्यक्त की हैं।

ज्ञापन सौंप कर उन्होंने कि सरकार से मांग की है की हमारी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक ध्यान देते हुए हमारे सीजनल व्यापार को बचाने में मदद कर राहत प्रदान करी जाए । इस कोरोना संकट की घड़ी में भारत के प्रत्येक राज्य में हमारी सभी राज्य एसोसिएशनों द्वारा एव मध्य प्रदेश में भी राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपनी तरफ से जो सहयोग बन रहा है कर रहे है और भी करते रहेंगे ।

सचिव मवनोद वर्मन,उपाध्यक्ष मयंक तिवारी ,उपाध्यक्ष तकाज अहमद ,अध्यक्ष वीरू झारिया ,मीडिया प्रभारी अविनाश टाडिया ,कोषाध्यक्ष भैरव बर्मन, सरंक्षक प्रमीत जैन , सहित व्यवसायी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000