जिला कलेक्ट्रेट में भीड़ और जमावड़े पर नहीं कोई रोक
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 26 अगस्त 2020, जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, हर तरफ कोरोना का फैलाव देखा जा रहा है, किन्तु फिर भी जिले में लोगों के द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है बल्कि जिले में महत्वपूर्ण स्थलों पर भी लोग पूरी तरह से बेपरवाह दिखाई दे रहे है।
कलेक्ट्रेट के पिछले हिस्से में बने शेड़ जहा स्टाम्प वेंडर और जैसा की कुछ दिनों पूर्व अधिवक्ता संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर वहां अवैधानिक तरीके से दलालों के द्वारा लोगो के काम करवाने के आरोप लगाए थे, वहां लोगों की भीड़ और बड़ा जमावड़ा सुबह से शाम तक देखा जाता है। यहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति न होने से यहां लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए ही घूमते दिखाई देते है। इसी के पास स्थित केंटीन में भी यही हाल है और कैंटीन तथा वहां के कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट के सभी विभागों और कर्मचारियों के संपर्क में रहते है, जिसके चलते कभी भी स्थितियां गंभीर हो सकती है, यहां जिले भर के लोग आते है जिनकी किसी को कोई जानकारी नहीं होती। वही यहां पर कार्य कर रहे लोग भी नियमों और निर्देशों का उल्लंघन करते नजर आते हैं। सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम बिल्कुल भी लागू नहीं हो रहे हैं जिससे स्थितियां बिगड़ सकती हैं।
कलेक्ट्रेट जैसे अतिमहत्वपूर्ण स्थान पर वरिष्ठ अधिकारियों की नाक के नीचे कोबिड के निर्देशों व नियमों की खुली अवहेलना जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव की बढ़ती संभावनाओं का संकेत देती है।