अन्तिम यात्रा भी नहीं आसान, बजाग ब्लॉक मुख्यालय में
जनपथ टुडे, बजाग विकास खंड मुख्यालय आज भी विकास के लिए मोहताज है, यहां के आमजन कि मांग पर तहसील का दर्जा प्राप्त ब्लॉक मुख्यालय की दुर्दशा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और व्याप्त भ्रष्टाचार का नतीजा है कि पर्याप्त धन होने के बाद भी आमजन परेशान है और पंचायत अपनी प्रगति के बस कागज तैयार करने में मग्न है।
ग्राम पंचायत बजाग माल का दुखद पहलू ये है कि वर्षों से स्थापित मुक्तिधाम तक पहुंचने का रास्ता पत्थरों से भरा पड़ा है जिससे गुजरना बेहद कठिन है।जिसके चलते ग्राम पंचायत बजाग माल के लोग आज भी पंचायत के कारनामों से परेशान यह रास्ता बस्ती से होकर मुक्तिधाम के लिए जाता है जिस पर लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है पत्थरों से लोगो के पैरों में चोट आ जाती है, बुजुर्ग व्यक्तियों को यहां से गुजरने में कई बार गिरते देखा जाता है। बड़े-बड़े पत्थर रास्ते मे पड़े हैं और अथाह कीचड़ में लोगों को खाली पैर निकलना पड़ता है।
सालों गुजर गए लोग परेशान होते हैं और सचिव सरपंच न जाने क्या चाहते हैं, बिल्कुल अंजान बने बैठे हैं। मुक्तिधाम के आसपास नदी में घाट का निर्माण भी नहीं कराया गया है, जिससे कि लोगों को। सुविधा हो सके। अंतिम यात्रा में जाने वाले लोग मुश्किल से मुक्तिधाम से होकर नदी के किनारे किनारे स्नान कर वापस आते है।