फिट इडिया फ्रीडम हुई सम्पन्न, बच्चों ने दिखाया उत्साह

Listen to this article

यातायात प्राभारी राहुल तिवारी द्वारा बच्चो को समझाया कोरोना वायरस से बचने के लिए फिट रहने का महत्व

जनपथ टुडे, डिंडोरी, फिट इडिया फ्रीडम रेस भारतीय खेल प्राधिकरण युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय नई नईदिल्ली द्वारा सम्पूर्ण भारत मे 15/08/20से 02/10/2020तक फिट इडिया फ्रीडम रन का आयोजन लगातार किया जाना है यह कार्यक्रम फिट इंडिया फ्रीडम रन संचनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधीक्षक महोदय जी द्वारा किया जाना है एवं खेल और युवा कल्याण विभाग ङिङौरी द्वारा फिट इडिया फ्रीडम रन का आयोजन लगातार जिले मे किया जा रहा है।जिसमें जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया द्बारा फिट इडिया फ्रीडम रन के लिए प्रेरित कर स्वास्थय रहने के लिए लिये ङिङौरी मुख्यालय मेअधिक से अधिक लोगो को करोना वाईरस से बचने के लिए फिट रहना जरूरी है फिट इडिया फ्रीडम रन मे हिस्सा लेने के लिये बालक/बालिकाओं छोटे बड़े सभी को स्वास्थय रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है । पार्षद वार्ड नं 04 ङिङौरी से सारिका मंटू नायक वार्ड ने सभी को करोना वाईरस संक्रामण से बचने के लिए सुबह शाम रनिंग/वाक करते रहना चाहिए एवं सभी को माक्स लगाना जरूरी है बिना माक्स लगाये घर से बाहर न निकले ,हाथो को सेनीटाईज करते रहे ।वार्ड नम्बर 04 के 35 बालक बालिकाओं ने फिट इडिया फ्रीडम रन मे हिससा लेकर 02 kmरेस की दूरी पूरी कर सभी को जागरूक किया । यातायात प्राभारी राहुल तिवारी जी द्वारा समझाईश सभी बच्चो बङो को दी गई कि कोविङ 19 करोना वाईरस संक्रमण से बचने के लिए प्रति दिन हम सभी को रन /वाक एकसाईज ,योगाभ्यास, करते रहना चाहिए, अपने हाथो अच्छी तरह सेनीटाईज करना चाहिए, हमेशा माक्स लगाये ,और एक से दो मीटर की दूरी बनाकर रखे सभी बच्चो को फिट रहने के लिए जागरूक किया।फिट इङिया फ्रीडम रेस शुरू हुई सिटी कोतवाली से शंकर घाट होते हुए नर्मदा पुल से होते हुऐ अवतीबाई तिराना से होते हुऐ जिला अस्पताल से पुराना कोर्ट से सेन्टर स्कूल से आजाक थाना से होते हुऐ वापिस सिटी कोतवाली मे समाप्त हुई ।रेस मे हिस्सा लिये खिलाड़ियों का सहयोग प्रदान किया ,विशेष सहयोग प्रदान किया । थाना सिटी कोतवाली ङिङौरी संतोष कुमार वानसकर ,हरी सिह सैयाम राजू प्रजापति, शिव कुमार झनको नीरज मरावी,यातायात स्टाप ÷Hcराम रूप ,हेमन्त सार्वे,आकाश उइके, कृष्ण पाल सिंह रितेश सिह अजय यादव, नीलेश साहू ,बंटी पटेल ,अशोक सेन ,एवं फिट इडिया फ्रीडम रेस मे सम्मिलित बच्चो को फिट रहे के निर्देश देने के लिए पूर्व पार्षद गीता रैकवार,अवधराज बिलैया,दिनेश अवधिया, मनीष नायक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000